प्रभु जी की रसोई के सौ माह पूरे होने पर नैफेड के एमडी दीपक अग्रवाल ने खिलाया गरीबों को भोजन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अब से सौ माह पहले नगर के गाँधी पार्क मे तत्कालीन कमिश्नर एवं नैफेड के वर्तमान एमडी दीपक अग्रवाल ने जिन उम्मीदों के साथ गरीब, बेसहारा और भूखों को सम्मान और गरिमा के साथ भोजन खिलाने के लिए प्रभु जी की रसोई की स्थापना कराई थी, आज उन्होंने गर्व के साथ कहा कि तब उन्हें यह आशा नहीं थी की यह अभिनव प्रयोग इतना सफल हो जायेगा, इसके लिए वह रसोई के कर्ता-धर्ताओं और समाजसेवी व परोपकारी लोगो का वह दिल से आभार व्यक्त करते हैं I उन्होंने अपने बाद यहाँ आये कमिश्नरों, जिला अधिकारियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरी लगन और उनके जैसी भावानाओं के साथ प्रभु जी की रसोई को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया कि उससे प्रेरणा लेकर अनेक स्थानों पर इस तरह के रसोईयों की स्थापना की जाने लगी। दीपक अग्रवाल ने कहा कि सेवा भाव हमारे भारत देश का मूल चरित्र हैI

बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमिश्नर बनाए जाने और फिर केंद्र में कई विभाग में बतौर सचिव योगदान देने की लम्बे अरसे बाद वह आज पहली बार रसोई पर पधारे। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि इस रसोई के सफलता हम लोगों की यह सन्देश देती है कि इनकी ज्यादा से ज्यादा संख्या बढाई जाए। कमिश्नर रुपेश कुमार ने कहा कि उन्होंने इस रसोई की चर्चा यहां आने से पहले बहुत सुनी थी और वह यहाँ चार्ज लेने के एक हफ्ते की अवधि पर रसोई पर आये थे और अपनी सेवा दी थी। समिति के सचिव संग के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं व्यापारी नेता शीतल टंडन ने संक्षेप में दीपक अग्रवाल को अभी तक की यात्रा की जानकारी दी कि कैसे उन्हें सभी लोगो का भरपूर सहयोग मिला है। आज आधा दर्जन से ज्यादा आईएस अधिकारियों ने गरीबों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान कमिश्नर रुपेश कुमार, जिला अधिकारी मनीष बंसल, सीडीओ  सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त शिपू गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह और पदम् श्री सेठपाल सिंह समेत करीब सौ लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post