गौरव सिंघल, सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा स्थानीय जनमंच के निकट 9 अगस्त 2017 से संचालित प्रभुजी की रसाई जिसमें प्रतिदिन लगभग चार सौ लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। आज निरंतर सेवा के सौ माह पूर्ण होने पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इसके संस्थापक व सहारनपुर के तत्कालीन मण्डलायुक्त जो वर्तमान में नई दिल्ली में नैफेड के एम0डी0 है दीपक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल ने कहा कि भूखे को भोजन कराना सबसे श्रेष्ठ कार्य है और प्रभुजी की रसाई की अविरल धारा जिस तरह से सेवा, सम्मान, स्वच्छता व गुणवत्ता से गरीब व असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन करा रही है, यह अद्वितीय कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रभुजी की रसाई के सौ महीनों के कार्यकाल में एक दिन का भी अवकाश नहीं रहा और विशेष कर कोविड-19 के दो वर्षों में भी लाखों लोगों का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जो कि हम सभी के लिए संतोषजनक व प्रेरणादायक है।
समिति के सचिव शीतल टंडन ने कहा कि अब तक सौ महीनों में लगभग साढे तेरह लाख लोगों को नि:शुल्क भोजन कराया जा चुका है। दीपक अग्रवाल द्वारा व उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने कर कमलों से आज जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त डा0 रूपेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त शीपू गिरी, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह व अपर आयुक्त रमेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, एएसपी मनोज कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीना व राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर विजयानंद पाण्डेय तथा समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से कृष्ण लाल मिड्ढा, मुरली खन्ना, कर्नल संजय मिड्ढा, प्रवीन सडाना, प्रशांत गुप्ता, रविन्द्र मिगलानी, डा0 पीडी गर्ग, पदमश्री सेठपाल सिंह, खैराती लाल अरोड़ा, डा0 असलम खान, अजय गर्ग, राजीव ठाकुर, डा0 चंद्रशील चौपड़ा, किरणजीत सिंह, प्रमोद जैन, विनीत मित्तल, नमिता तलूजा, सविता राणा, अनिल सडाना, संजीव सचदेवा, अशोक मलिक, हेमंत कपूर, केके गर्ग, बंटी मदान, राजीव ठाकुर, रम्मी धमन, प्रवीन मोंगा, प्रमोद जैन, प्रदीप आहुजा, भोपाल सिंह सैनी आदि बड़ी संख्या में सदस्य व सहयोगकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा दीपक अग्रवाल को पुष्प व अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया।

