केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रगतिशील किसान पद्मश्री चौधरी सेठपाल को 8 दिसंबर को करेंगे सम्मानित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है कि यहां के गांव नंदी फिरोजपुर के प्रगतिशील किसान और खेती में विविधीकरण के लिए वर्ष 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री से सम्मानित चौधरी सेठपाल को 8 दिसंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मानित करेंगे। चौधरी सेठपाल ने आज पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली के होटल ताज प्लेस में एग्रो बिजनेश समिट का आयोजन किया जा रहा है। जहां उनके साथ-साथ वर्ष 2019 में कृषि क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किए गए प्रगतिशील किसान कंवल सिंह चौहान को भी कृषि मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन देश में कृषि और उससे जुड़े उद्योग एवं व्यापार को प्रोत्साहन देने वाली 120 वर्ष पुरानी संस्था प्रोग्रेस हार्मोनी डवलपमेंट चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा किया जा रहा है। इस खास समारोह में केंद्रीय कानून और न्यायमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी, कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, निजी आयोग के सदस्य डा0 रमेश चंद और संगठन के चेयरमैन डा0 रामगोपाल अग्रवाल, कुणाल गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, हेमंत जैन, संजय सिंघानिया, वाईस प्रेजीडेंट अनिल गुप्ता, प्रेजीडेंट राजीव जुनेजा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डा0 रंजीत मेहता, डा0 एमएल जाट, डायरेक्टर जनरल इंडियन कौंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च की उपस्थिति भी रहेगी। ध्यान रहे चौधरी सेठपाल प्राकृतिक और बिना कीटनाशक और बिना खादों के प्रयोग के अच्छी उपज लेने में माहिर हैं। वह खेतों में स्वच्छ जल में सिंघाडे की खेती करने के लिए भी मशहूर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तभी से वह यानि मोदी जी चौधरी सेठपाल की खेतीबाड़ी से विशेषज्ञता से वाकिफ हैं। चौधरी सेठपाल छोटे किसानों को लाभकारी खेती के बारे में प्रशिक्षित भी करते हैं। हजारों किसानों को इनसे लाभ पहुंचा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post