शि.वा.ब्यूरो, खतौली। चुनाव आयोग में आयोजित संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के काम के दबाव में मृत्यु का शिकार हुए 24 से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों को आम आदमी पार्टी की एक शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में अरविन्द बालियान, कुलदीप तोमर, उदयवीर उपाध्याय, पंकज कुमार गोरियां, वरुण शर्मा, सचिन कुमार लोधा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि मोदी सरकार पहले दिल्ली और उसके बाद बिहार के विधानसभा चुनाव में वोटो का घोटाला कर चुकी है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बहाने बीजेपी अन्य राज्यों में भी वोटो का घोटाला करना चाह रही है। पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर ने कहा कि सरकार की नियत यदि सही है तो एस आई आर के कार्य का बीएलओ को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उच्चाधिकारियों के दबाव में एसआईआर का कार्य बीएलओ ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे। कार्य सही ना हो पाने का लाभ बीजेपी उठाना चाहती है, इसीलिए कार्य में लगे अधिकारियों को पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा और उन पर कार्य को जल्दी निपटाने का दबाव बनाया जा रहा है जिस कारण बीएलओ आत्म हत्या तक करने को मजबूर हैं।
जिला उपाध्यक्ष अनुराग अहलावत ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों पर काम का दबाव इतना है कि वे अपने परिवार के सदस्यों या परिचितों की सहायता से कार्य को निपटाने में लगें हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर से बीएलओ को सहायक उपलब्ध कराएं जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और चुनाव आयोग नहीं चाहता कि सही ढंग से एसआईआर कार्य हो पाए, क्योंकि इनकी नियत में खोट है।
