शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में आयोजित यूथ फेस्ट-2025 समारोह इस वर्ष का युवा महोत्सव अपनी थीम ए ब्लंट ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर के अनुरूप कला, संस्कृति और नवाचार का शानदार प्रदर्शन बनकर उभरा। महोत्सव में यूपी तथा सीबीएसई बोर्ड के 43 स्कूलों के कुल 933 छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डॉ. कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, श्री राम कॉलेज के संस्थापक डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ, एवं प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. एस सी कुलश्रेष्ठ ने की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया।
श्रीराम काॅलेज के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम को तीन मुख्य श्रेणियों में विभाजित किया गया था।सांस्कृतिक गतिविधियाँ में ग्रुप सिंगिंग, ग्रुप डांस, डुएट सिंगिंग, डुएट डांस, सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्कूल बैंड रही। उन्होने बताया कि रचनात्मक गतिविधियाँ में फूड विदआउट फ्लेम, मेंहदी आर्ट, नेल आर्ट, क्रिएटिव एक्टिविटीज़, कोलाज मेकिंग, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ज्वेलरी मेकिंग, बार्बी डॉल मेकिंग, फेस पेंटिंग वं खेल गतिविधियाँ में खो-खो, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, कैरम रही। नवाब अजमत अली खान गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने डुएट सिंगिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। वहीं शारदेन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य से जुड़ी सभी श्रेणियों में बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की व्यापक सराहना प्राप्त की।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रतीक चिह्न, सर्टिफिकेट के साथ पुरस्कार धन राशि प्रथम स्थान हेतु रूपये 5100, द्वितीय स्थान हेतु रूपये 3100 तथा तृतीय स्थान हेतु रूपये 2100 की पुरस्कार धन राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में लकी ड्रा भी आयोजित किया गया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित परिणाम रहें। ग्रुप डांस में प्रथम स्थान शारदेन पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर, द्वितीय स्थान आईएसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान राजवंश इंटर कॉलेज, सोलो डांस में प्रथम वंशिका, सर्वाेदय कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय खुशी, एस.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज तृतीय दीपांशी, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज वही सोलो डांस में सां़त्वना पुरस्कारा पूर्वी होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जडौदा तथा तनीशा शिक्षा शदन कन्या इंटर कॉलेज, डयूट डांस में प्रथम अक्षरा व सलोनी एस.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान वैष्णवी व त्रिप्ती शर्मा, आईएसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान ज़ैद व राखी गर्वनमेंट इंटर कॉलेजख् मुजफ्फरनगर तथा सांत्वना पुरस्कार खुशबू व समीक्षा, शिक्षा सदन कन्या इंटर कॉलेज, एवं अनुष्का व वंशिका को मिला। समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार गीत चौधरी शारदेन पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार एसएफ डीएवी स्कूल के आलिया जामिनी, दीपिका, फातिमा, लाइबा, अवनी शर्मा और वैष्णवी को मिला तथा तृतीय स्थान राजवंश इंटर कॉलेज, वृतिका, मधु, अर्चना, गुंजन, अंशिका, अलसिफा, रूचि, वंशिका, डुएट सिंगिंग में प्रथम सालीहा व तैय्यबा नवाब अजमत अली खान इंटर कॉलेज द्वितीय इकरा व अशरा नवाब अजमत अली खान इंटर कॉलेज तथा तृतीय यूसुफ़ व इस्माइल एसएफ डी ए वी पब्लिक स्कूल को मिला। सोलो सिंगिंग में दीप चौधरी प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्रांजल सिंह शारदेन पब्लिक स्कूल तथा वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तथा ग्रुप सिंंिगंग में प्रथम स्थान राजवंश इंटर कॉलेज,द्वितीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय नवाब अजमत अली खान स्कूल को मिला।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों के लिए निम्नलिखित परिणाम रहें। ग्रुप डांस में प्रथम स्थान शारदेन पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर, द्वितीय स्थान आईएसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, तृतीय स्थान राजवंश इंटर कॉलेज, सोलो डांस में प्रथम वंशिका, सर्वाेदय कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय खुशी, एस.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज तृतीय दीपांशी, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज वही सोलो डांस में सां़त्वना पुरस्कारा पूर्वी होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, जडौदा तथा तनीशा शिक्षा शदन कन्या इंटर कॉलेज, डयूट डांस में प्रथम अक्षरा व सलोनी एस.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान वैष्णवी व त्रिप्ती शर्मा, आईएसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान ज़ैद व राखी गर्वनमेंट इंटर कॉलेजख् मुजफ्फरनगर तथा सांत्वना पुरस्कार खुशबू व समीक्षा, शिक्षा सदन कन्या इंटर कॉलेज, एवं अनुष्का व वंशिका को मिला। समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार गीत चौधरी शारदेन पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार एसएफ डीएवी स्कूल के आलिया जामिनी, दीपिका, फातिमा, लाइबा, अवनी शर्मा और वैष्णवी को मिला तथा तृतीय स्थान राजवंश इंटर कॉलेज, वृतिका, मधु, अर्चना, गुंजन, अंशिका, अलसिफा, रूचि, वंशिका, डुएट सिंगिंग में प्रथम सालीहा व तैय्यबा नवाब अजमत अली खान इंटर कॉलेज द्वितीय इकरा व अशरा नवाब अजमत अली खान इंटर कॉलेज तथा तृतीय यूसुफ़ व इस्माइल एसएफ डी ए वी पब्लिक स्कूल को मिला। सोलो सिंगिंग में दीप चौधरी प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्रांजल सिंह शारदेन पब्लिक स्कूल तथा वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तथा ग्रुप सिंंिगंग में प्रथम स्थान राजवंश इंटर कॉलेज,द्वितीय इंटर कॉलेज तथा तृतीय नवाब अजमत अली खान स्कूल को मिला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. कपिल देव अग्रवाल व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि श्री राम कॉलेज द्वारा आयोजित यूथ फेस्ट-2025 युवाओं की रचनात्मकता और बहुमुखी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी क्षमताओं को पहचानने और निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि यूथ फेस्ट-2025 जैसा आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और खेल भावना प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीमवर्क का विकास करते हैं। श्री राम कॉलेज द्वारा इस स्तर का आयोजन कर विद्यार्थियों को बड़े मंच से जोड़ना अत्यंत सराहनीय है। श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि युवा महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक सशक्त मंच देना है। विभिन्न स्कूलों की व्यापक भागीदारी इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है। ऐसे उत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि यूथ फेस्ट-2025 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और रचनात्मक अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल धीमान एवं छात्रा हुरैन खान ने संयुक्त रूप से किया। इवेंट के संचालन में कार्यक्रम प्रबंधक अजय चौहान तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रीतु पुंडीर का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर डाॅ. एसएन चौहान निदेशक श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज डाॅ. आरपी सिंह, रिर्सच एसआरजीसी, डाॅ. सौरभ मित्तल वाइस प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, डाॅ. विनित कुमार शर्मा डीन एकेडमिक्स श्रीराम कॉलेज, निशांत राठी, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन तथा कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।




