शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा दिव्यांग बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार की क्रीडा प्रतियोगितायें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रागंण मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मीनाक्षी स्वरूप अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य डा0 राजीव कुमार एवं श्रुति गुप्ता वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
मीनाक्षी स्वरूप द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चो को सहानुभूति की नही सहयोग की आवश्यकता है, इन बच्चो को अभिभावक घर से बाहर निकालकर समाज की मुख्य धारा से जोडने मे अपना सहयोग प्रदान करे। मानसिक दिव्यांग बालिकाओं की जूनियर वर्ग की 50 मीटर दौड मे अर्पिता (मोरना) ने प्रथम, सूरज (शाहपुर) ने द्वितीय, डॉली (चरथावल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालकों की 50 मीटर दौड मे लक्ष्य (शाहपुर) ने प्रथम, सागर (चरथावल) ने द्वितीय, आरजू (नगर क्षेत्र सदर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालको की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे मन्नू (बघरा) ने प्रथम, नवनीत (सदर) ने द्वितीय, तथा अर्पण (शाहपुर) ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। मूक बधिर बच्चो की बालिकाओ की म्यूजिकल कुर्सी दौड प्रतियोगिता मे डॉली (जानसठ) ने प्रथम, परी (जानसठ) ने द्वितीय, तथा योगिता (सदर) ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया। दृष्टिहीन बच्चो की छू कर पहचानो प्रतियोगिता में अलफिजा (जानसठ) ने प्रथम, वंश (खतौली) ने द्वितीय, तथा कुनाल (मोरना) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



