गौरव सिंघल, गागलहेडी। जनपद के कस्बा व थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में सोना सैयद माजरा अंडरपास पर खनिज से भरा डंपर तेज रफ्तार में दीवार से टकरा गया। हादसे में चालक की मौके पर मौत और परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ।
गागलहेड़ी में सोना सैयद माजरा क्षेत्र में बीती रात दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। खनिज से भरा तेज रफ्तार डंपर रात करीब डेढ़ बजे अंडरपास की दीवार से टकरा गया। हादसे में चालक मोहसिन (29) निवासी गांव शेखुपुर मुजाहिदपुर, थाना फतेहपुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी गांव का परिचालक साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा मशीन की मदद से डंपर को पीछे खींचकर उसमें फंसे चालक का शव निकाला गया। घायल परिचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो दिन पहले एनएचएआई द्वारा लगाई गई ग्लास स्क्रीन भी टूटकर नष्ट हो गई।
