मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार

गौरव सिंघल, चिलकाना। पुलिस मुठभेड़ में गांव दुमझेड़ा निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश एजाज पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया। उसके पास से तमंचा, दो कारतूस, दो खोखा और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। सीओ सदर प्रिया यादव ने बताया कि  थानाध्यक्ष विनोद कुमार अपनी टीम के साथ सुल्तानपुर से फिरोजाबाद जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर से फिरोजाबाद की तरफ एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, जिस पर बाइक सवार खेतों में जाने वाली चकरोड की तरफ मुड़ गया। पुलिस के पीछा करने पर वह टीम पर फायरिंग करके भागने लगा, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर ट्यूबवेल के पास उसकी बाइक फिसल कर गिर गई। बदमाश ने फिर से पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में एजाज के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजाज थाना चिलाकाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर अलग-अलग थानों में हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमले, एनडीपीएस एक्ट आदि के लगभग तीन दर्जन मामले दर्ज हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post