एसआईआर में लगे 38 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मतदाता सूचियों के वर्तमान में प्रचलित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में लगे विधान सभा 13 पुरकाजी क्षेत्र के उन 38 बीएलओ को आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में प्रशस्ति पत्र तथा गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया गया।

एसडीएम राहुल देव भट्ट ने बताया कि अपने साथियों के सम्मान से प्रेरित होकर अन्य बीएलओ भी गुणवत्तापूर्वक कार्य करेगे तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेंगे। यह भी बताया गया कि जिन सुपरवाईजर का समस्त बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जायेगा उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर तहसीलदार राधेश्याम गौड, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, राजस्व निरीक्षक इन्द्रीय दमन व ऐनुल हसन, समस्त सुपरवाईजर तथा सम्बन्धित बीएलओ सचिन कुमार, गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post