रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक फिसलने से युवक की मौत

गौरव सिंघल, नागल। ग्राम मीरपुर मोहनपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उसके शव को अपने साथ ले गए। जानकारी के अनुसार ग्राम मीरपुर मोहनपुर स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक फिसलने से शुभम (25) की मौत हो गई। मीरपुर मोहनपुर निवासी शुभम अपने बच्चों को बाइक से नागल छोड़कर वापस गांव लौट रहा था। लौटते समय रेलवे ओवर ब्रिज पर अचानक उसकी बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी। सिर सड़क में लगने से शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने लिखित रूप से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई। जिसके बाद शुभम के शव को उसके परिजनों सौंप दिया गया। शुभम नागल स्थित गारमेंट्स की दुकान पर नौकरी करता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post