गौरव सिंघल, देवबंद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, एसपी देहात सागर जैन एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सोमपाल को गांव से ही गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था, वह लंबे समय से फरार चल रहा था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र सिंह राणा, है0का0 1289 विकास पंवार, का0 976 गौरव दांगी शामिल रहे।
