शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह 13 दिसम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता सहित शिक्षकों का गौरव बढ़ाने वाले शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह 13 दिसम्बर को स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया है।

शिशु शिक्षा निकेतन इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य कामता स्वरूप सिंघल ने बताया कि विगत वर्षों में भी उनके संस्थान के मेधावियों ने नगर, जिला, मण्डल व प्रदेश स्तर की मेरिट में अपना नाम दर्ज कराकर अपने संस्थान ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं परीक्षा 2025 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों का उत्साहवर्धन व अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से काॅलेज परिसर में 13 दिसम्बर को काॅलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए अलंकरण समारोह आयोजित किया जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post