शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। सीएम सबसे पहले विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के आवास पहुंचे और रामबाग में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की। इसके बाद वे संगम नोज पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम का पूजन, मां गंगा की आरती, और नाव से पक्षियों को दाना खिलाया। मुख्यमंत्री ने माघ मेले की तैयारियों का भी स्थल पर जाकर जायजा लिया।
हनुमान कॉरिडोर पहुंचकर उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए और विधि-विधान से आरती उतारी। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नंदी, सांसद व अन्य जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सीएम योगी आदित्यनाथ यहां करीब 2 घंटे 40 मिनट तक रहे। वे आज सुबह 10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे और सिविल लाइन में मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हुए। वे विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के आवास पर भी पहुंचे। इसके बाद वे बजरंगबली प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने संगम नोज पर गंगा पूजन, मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी किया। वे बड़े हनुमान मंदिर बंधवा पहुंचे, वहां उन्होंने मंदिर में दर्शन पूजन और आरती की।
मुख्यमंत्री प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेले की प्रगति युद्ध स्तर पर है। कल्पवासियों व श्रद्धालुओं के साथ पूरे आयोजन को भव्यता-दिव्यता के साथ संपन्न करेंगे। उन्होंने बताया कि माघ मेले की तिथि 15 दिन पहले आ रही है। तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, पहली फरवरी को माघ पूर्णिमा व 15 फरवरी को महाशिवरात्रि (छह प्रमुख स्नान) होंगे। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से 1 फरवरी तक यहां कल्पवासियों की बड़ी संख्या रहेगी। उन्होंने बताया कि माघ मेले के दौरान लगभग 20 से 25 लाख कल्पवासी एक माह तक मेले में प्रवास कर मां गंगा की साधना व तपस्या करते हैं। उन्होंने कहा कि इनके साथ ही मुख्य स्नान पर्वों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान करने आते हैं। अनुमान है कि लगभग डेढ़ महीने के दौरान प्रयागराज में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु संगम पर स्नान करेंगे। उन्होंने कहा कि हर दिन लगभग 20-25 लाख कल्पवासियों के साथ ही देश-प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से भी लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि मेले को 800 हेक्टेयर में बसाने की कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि माघ मेले के लिए सात सेक्टर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रूट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 42 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन किया था और मंडलायुक्त को इसका अध्यक्ष नामित किया था। सीएम ने बताया कि माघ मेले के दृष्टिगत यूपी सरकार के सभी संबंधित विभागों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के त्वरित उपचार के लिए 20-20 बेड के दो हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। 12 पीएचसी प्राथमिक स्वास्थ्य हेल्प सेंटर के रूप में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि नगर विकास द्वारा पर्याप्त शौचालय, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है। मेले के दौरान 25 हजार शौचालय, 8 हजार डस्टबिन, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 20 सक्शन गाड़ियां, 3000 सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में 17 थाने, 42 पुलिस चैकी, 20 फायर टेंडर, 7 अग्निशमन चैकी, अग्निशमन के 20 वाच टावर, एक जल पुलिस थाना, एक जल पुलिस कंट्रोल रूम और 4 जल पुलिस सब कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि यातायात व भीड़ नियंत्रण के लिए भी अंतरजनपदीय व अंतरराज्यीय कार्ययोजना विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां करीब 3800 बसें काम करेंगी, इसमें परिवहन निगम की 3000 बसें भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि 75 शटल बस मेला क्षेत्र के अंदर, सिटी से मेला क्षेत्र में जाने व मेला क्षेत्र से सिटी तक लाने- ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक बस भी रहेगी। 200 बसें रिजर्व में रहेंगी। उन्होंने कहा कि टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है। माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा के बाद बमरौली एयरपोर्ट से उदयपुर रवाना हो गये।
