शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रदूषण के बढ़ते पारे ने देश की राजधानी दिल्ली का मिजाज बिगाड़कर रख दिया है। आज सुबह सात बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 365 दर्ज किया गया, जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को और सख्त कर दिया है। अब दिल्ली-एनसीआर के संस्थानों में 50-50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क-फ्रॉम-होम देने का प्रावधान लागू किया जा रहा है। केंद्र सरकार भी अपने ऑफिसों के टाइम बदलने पर विचार कर सकती है।
आंकडों की मानें तो दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार आठवें दिन एक्यूआई में सुधार के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदूषण के बिगड़ते हालात के चलते कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट पूरे एनसीआर क्षेत्र में कडे प्रतिबंध लागू कर दिए गये हैं। दिल्ली में आनंद विहार के हालात बेहद बदतर से बदतर हैं। आंकडों के अनुसार आनन्द विहार में एक्यूआई 422, वजीरपुर का एक्यूआई 427, विवेक विहार का एक्यूआई 423, बवाना का एक्यूआई 419 और जहांगीरपुरी का एक्यूआई 417 नापा गया है। ये हालात भविष्य में होने वाली बीमारियों के खतरे का संकेत भी है।