शि.वा.ब्यूरो, मोरना। ऐतिहासिक शुकतीर्थ में जॉली ग्रांट देहरादून के डॉक्टर द्वारा हमारे द्वारा 23 नवंबर दिन रविवार को आंखों की जांच और आंखों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा, जिसका उद्घाटन हनुमतधाम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती द्वारा किया जायेगा। श्रीमद्भागवत कथा आचार्य एवं अंतर्राष्ट्रीय संत महासभा के महामंत्री अजय कृष्ण गुरुदेव ने बताया कि आंखों के कैंप का समय दोपहर 11 से 1 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि कैम्प का लाभ उठाने के लिए सभी को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया से वार्ता हो चुकी है।
