शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषित होने के उपलक्ष्य में बीबीए, बीसीए कॉन्फ्रेंस हॉल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल तथा बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज सदैव उत्कृष्ट शिक्षा, नवाचार तथा छात्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने बताया कि बीसीए के छात्र निरंतर कड़ी मेहनत और तकनीकी दक्षता के साथ अपनी पहचान बना रहे हैं, और आज घोषित परिणाम इस समर्पण का प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर के घोषित परिणामों में इस वर्ष कुमकुम ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, दिक्षा पालीवाल ने 81.67: अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा अनुष्का चैधरी ने 79 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव तायल ने बताया कि इस वर्ष बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर में 90 छात्र 60 से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी बीसीए संकाय सदस्यों चंदना दीक्षित, वैभव वत्स, देवेश भारद्वाज, निरंकर शर्मा, हिमांशु शर्मा, मोहित गोयल, हर्षिता, अनुज गोयल, हर्षित, राहुल शर्मा रॉबिन मलिक, रजत शर्मा, प्रशांत गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित, पवन बलियान लवी वर्मा और राहुल शर्मा ने मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम का संचालन संयोजक मंडल द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
