नीलगाय कार और बाइक से टकराई, 5 घायल

गौरव सिंघल, सहारनपुर। गंगोह रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अचानक सड़क पर आई नीलगाय कार और बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में सवार दो लोग और बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पार करते समय नीलगाय अचानक वाहनों के सामने आ गई। तेज़ रफ्तार में आ रही कार उससे भिड़ गई और उसी समय पीछे से आ रही बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे में नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई।  जिसके बाद लोगों ने सड़क सुरक्षा और वन्यजीवों की अनियंत्रित आवाजाही पर चिंता ज़ाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post