गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सहारनपुर की खिलाड़ी वर्णिका चौधरी को यूपी अंडर-23 महिला टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वर्णिका की इस उपलब्धि पर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है। वर्णिका दिसंबर में होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में टीम का नेतृत्व करेंगी। एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि सहारनपुर की बेटियां किसी से कम नहीं हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि एसडीसीए द्वारा क्रिकेट और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के कारण ही यह उपलब्धियां हासिल हो रही हैं। अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि वर्णिका के पिता राजपाल सिंह, ग्राम बीरा खेड़ी के किसान और माता सुषमा चौधरी, गृहिणी हैं।
उन्होंने अंडर-19 इंडिया टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, एनसीए जोनल ट्रॉफी, अंडर-23 यूपी वन डे ट्रॉफी, यूपी सीनियर्स वन डे ट्रॉफी, अंडर-19 यूपी वन डे और टी-20 ट्रॉफी (कप्तान के रूप में) और सीनियर्स यूपी टी20 ट्रॉफी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वह पांच दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगी। वर्णिका की इस उपलब्धि पर एसडीसीए के सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, भावना तोमर, प्रीति आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
