गोल्डन हार्ट एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी व विंटर कार्निवल आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। गोल्डन हार्ट एकेडमी में आज आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी एवं विंटर कार्निवल में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्निवल का उद्घाटन भौतिकी के प्रोफेसर अजय कुमार गर्ग, कई सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे चुके इंजिनियर रईस अहमद व विद्यालय की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने संयुक्त रूप से किया।

बुढ़ाना रोड़ स्थित गोल्डन हार्ट एकेडमी की प्रधानाचार्य रूहामा अहमद ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने कुल  55  नवीन एवं रोचक विज्ञान प्रोजेक्ट्स  प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों, कार्यप्रणाली और उनकी उपयोगिता का विस्तृत वर्णन किया। अजय कुमार गर्ग तथा रईस अहमद ने प्रत्येक प्रोजेक्ट का अवलोकन कर विद्यार्थियों के प्रदर्शन को अंक प्रदान किए तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।

विंटर कार्निवल में विद्यार्थियों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गये, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने स्वयं क्रय-विक्रय कर व्यवसाय की व्यावहारिकता को जाना। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अकील अहमद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं व्यावहारिक सीख को बढ़ावा देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post