शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आयुष्मान भारतदृप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वास्थ्य संरक्षण का अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने जनपद स्तर पर जागरूकता एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान को तेज गति से संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 2011 के आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय सर्वेक्षण में चिन्हित पात्र परिवार, अंत्योदय राशन कार्ड धारक, भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत चयनित श्रमिक, तथा ऐसे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक जिनके परिवार में छह अथवा छह से अधिक सदस्य हैं,कृसभी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र हैं। साथ ही 70 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक भी बिना किसी दिक्कत के इस योजना के अंतर्गत अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
डॉ. सुनील तेवतिया ने अवगत कराया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा जिला चिकित्सालय, सभी ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष्मान मित्रों, प्रत्येक पंचायत भवन में पंचायत सहायक, तथा जन सेवा केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन अपना कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 25 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक जनपद में आयुष्मान भारत योजना का विशेष पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अवधि में छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक परिवार निःशुल्क उपचार सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें। सभी चिकित्सा इकाइयों को इस अभियान को प्राथमिकता के आधार पर सफलतापूर्वक संपादित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपील की है कि जो भी व्यक्ति योजना की पात्रता में आते हों, वे निर्धारित स्थानों पर जाकर शीघ्र अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएँ और स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या है तो जिला शिकायत निवारण अधिकारी शौजब जैदी मोबाइल नं 7909900865 से संपर्क करें।