प्रेमजी महाराज ने की धर्मशाला के निर्माण में सहयोग की अपील

शि.वा.ब्यूरो, गोरखपुर। श्री बालाजी सत्यधाम ट्रस्ट अध्यक्ष और पीठाधीश्वर प्रेमजी महाराज ने बताया कि श्री सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार की प्रेरणा से 17444 वर्ग फुट में धर्मशाला का निर्माण होना है, जिसमें अनुमानित खर्च लगभग 50 लाख आने की सम्भावना है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपनी अमूल्य सेवा ट्रस्ट के खाते में भेंट कर सकते हैं।

प्रेमजी महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के पालन हेतु हर गांव में मृत्युपरांत घंट बांधने के लिए पीपल, बरगद, पाकड़, गुलर, आम और पिंडदान, बाल बनवाने, स्नान करने के लिए स्नान गृह, बोरिंग या नल सहित शौचालय होना अति आवश्यक है। उन्होंने श्रद्धालुओं का आहवान किया कि गांवों के आबादी के अनुसार पक्का स्थान बड़ा हाल बनवाया जाना चाहिए, जिसमें सर्दी-गर्मी-बरसात  सहित सभी मौसम में कर्मकाण्ड किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी को अपने प्रधान, वार्ड सभासद, विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री से मांग की जानी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post