वायु प्रदूषण फैलाने पर रोलिंग मिल सील, बिजली का कनैक्शन भी काटा

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी गीतेश चन्द्र व सहायक अभियंता कुँवर संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ जनपद में बिना अनुमति प्राप्त किये संचालित वायु प्रदूषणकारी रोलिंग मिल को सील करते हुए बिजली कनैक्शन भी काट दिया।

जिला अधिकारी के निर्देश पर गठित की गयी संयुक्त टीम ने संधावली अन्डरपास के निकट ग्राम सुजडू के क्षेत्र में स्थापित संदर्भित स्लैग यूनिटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय इकाई में स्लैग मिल में स्लैग को क्रश कर पाउडर के रूप में परिवर्तित कर ट्रैडिंग का कार्य किया जा रहा था और स्लैग की क्रसिंग से जनित डस्ट की उत्सर्जन की रोकथाम हेतु के रूप में कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। इसके साथ ही इकाई के संचालन ने यूनिट संचालन से सम्बन्धित हेतु कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया। जिसके काद जनसमस्या के दृष्टिगत 05 स्लैग यूनिट का संचालन अवरूद्ध करते हुए बॉल मिल में स्थापित रोलर को सील कर दिया गया बिजली का कनैक्शन भी काट दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post