शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज मुज़फ्फरनगर विधानसभा के ग्राम भिक्की में भव्य कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि भारतीय जनता पार्टी मात्र एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह सेवा को सर्वोपरि मानने वाला संगठन है, जो सेवा ही संगठन की विचारधारा पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि आने वाले दिनों में प्रत्येक ग्राम में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की सहायता, आयुष्मान कार्ड वितरण, रक्तदान शिविर तथा जनजागरूकता कार्यक्रम जैसे कार्य किए जाएंगे, जिससे समाज के कमजोर वर्गों तक सीधा लाभ पहुँच सके। कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में न्यू इंडिया – विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया और सेवा पखवाड़ा को जन आंदोलन का स्वरूप देने का वचन लिया। इस अवसर पर कूकड़ा मण्डल की पूरी कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी ने सेवा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कराई।
