शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में नकली दवा के सिंडीकेट का खुलासा हुआ है। जानकारों की मानें तो नकली दवाओं का ये नेटवर्क आगरा से मुजफ्फरनगर तक फैला हुआ है। विगत दिनों औषधि विभाग की छापेमारी में साढ़े तीन करोड़ की नकली दवाएं और बिल मिले थे। इसके साथ ही आयुष मेडिकोज पर छापे में नकली दवाओं के कारोबारी तरुण गिरधर को गिरफ्तार भी किया गया था। मुजफ्फरनगर में ये फर्म एक महिला नितिका के नाम से चल रही थी। औषधि विभाग के अफसरों की मानें तो आगरा की तीन फर्में नकली दवाओं की सप्लाई में सामने आईं। इससे पूर्व आगरा में हुई छापेमार कार्रवाई में दवाइयों के चेन्नई से आने की पुष्टि हुई थी।