मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध रूप से योग्य चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक निहार एच. मजरभुइया खुद को डीएम व दूसरा राधेश्याम रबीदास खुद को एमबीबीएस बताकर लोगांे को धोखा दे रहा था।
पूछताछ में आरोपी निहार एच.मरजभुइया दिलशान ड्रग्स और सानिया ड्रग्स नाम से फार्मेसी भी चलाता है और मरीजों को इलाज के नाम पर अवैध रूप से दवाएँ बेचता है। दूसरा आरोपी राधेश्याम रबीदास खुद के एमबीबीएस होने का दावा करता है और जिरीघाट बागान, जिरीघाट बाजार कछार में लोगों को इलाज के नाम पर ठग रहा है।
