शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार विगत 6 महीनों के दौरान कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गईं हैं, जिनमें मुख्य कार्यकारी अधिकारियों द्वारा 40, जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा 800 तथा ईआरओ द्वारा 3879 बैठकें आयोजित की गयी, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ की जा रही बातचीत के क्रम में आयोजित की जा रही हैं। ये बातचीत रचनात्मक चर्चाओं की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करती हैं, जिससे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दल अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताएँ सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें। यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढाँचे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत बनाने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है।

