मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती के अवसर पर आज प्रातः 7:30 बजे एक भव्य साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मारवाड़ी युवा मंच सिलचर, सिलचर टाइटन्स, सिलचर समृद्धि और सिलचर उदय के संयुक्त तत्वावधान में तथा रोटरी क्लब ऑफ ग्रीनलैंड सिलचर, रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर सिलचर और एडवेंचर क्लब NIT सिलचर के सहयोग से “Pedaling to the Tunes of a Legend” थीम पर आयोजित हुआ। साइक्लोथॉन का शुभारंभ प्रो. एस. एस. धर, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, NIT सिलचर द्वारा NIT कैंपस से ध्वज दिखाकर किया गया। कार्यक्रम का समापन DSA ग्राउंड पर हुआ, जहाँ DSA अध्यक्ष शिबब्रत दत्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर 150 से अधिक साइकिलिस्ट (पुरुष एवं महिलाएं) उत्साहपूर्वक शामिल हुए, जिनमें सबसे अधिक प्रतिभागी NIT सिलचर से रहे। आकर्षक पुरस्कारों ने कार्यक्रम को और भी रोमांचक बना दिया। अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच सिलचर विवेक जैन ने कहा कि यह आयोजन केवल साइकिल चलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि डॉ. भूपेन हजारिका की संगीत और संदेश की विरासत को जीवित रखने का एक प्रयास है। मैं सभी प्रतिभागियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। अमित बरडिया अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच सिलचर टाइटन्स ने कहा कि 150 से अधिक प्रतिभागियों का उत्साहपूर्ण जुड़ना विशेषकर NIT सिलचर से, इस आयोजन की भव्यता को दर्शाता है। यह युवाओं की फिटनेस, एकता और सांस्कृतिक गौरव के प्रति समर्पण का प्रतीक है। मैं सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार प्रकट करता हूँ। कविता लूनावत पाटवा अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच सिलचर समृद्धि ने कहा कि महिला प्रतिभागियों की जोशीली भागीदारी प्रेरणादायक रही। यह आयोजन समाज में स्वास्थ्य और समानता का संदेश देता है।
प्रतीक सांड अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच सिलचर उदय ने कहा कि युवाओं की भागीदारी इस आयोजन की सबसे बड़ी ताकत रही। डॉ. हजारिका की जयंती पर इतने उत्साह से युवाओं का जुड़ना हमारे लिए गौरव का क्षण है।”
रोटेरियन ईशान पाटवा अध्यक्ष रोटरी क्लब ग्रीनलैंड सिलचर ने कहा कि साइक्लिंग फिटनेस के साथ-साथ एकता और स्थिरता का भी संदेश देती है। यह आयोजन शानदार सहयोग का उदाहरण है। दिनेश राव अध्यक्ष एडवेंचर क्लब NIT सिलचर ने कहा कि NIT के विद्यार्थियों और फैकल्टी की भागीदारी अभूतपूर्व रही। एडवेंचर क्लब ऐसे ही और आयोजनों से जुड़ता रहेगा। हर्ष काबरा मंडल-I उपाध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच ने कहा कि यह आयोजन टीमवर्क और सहयोग की मिसाल है। मैं हर प्रतिभागी और सहयोगी को दिल से धन्यवाद देता हूँ। इसके अतिरिक्त ललित बोथरा, धीरज जैन और विवेक मारोती ने भी सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
