रोटरी क्लब ग्रेटर सिलचर के तत्वाधान में निःशुल्क हृदय जाँच शिविर आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर सिलचर की पहल और पीयरलेस हॉस्पिटल, कोलकाता के सहयोग से, बरजालेंगा, सिलचर स्थित पायनियर संघ के सभागार में हृदय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देश के प्रसिद्ध कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. आशिम कुमार डे (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच - सीटीवीएस) ने भाग लिया। उन्होंने रोगियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच की, आवश्यक परामर्श दिया और आम जनता को हृदय संबंधी विभिन्न समस्याओं के बारे में जागरूक किया।

रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर सिलचर की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. रजत देव और पन्ना दास ने कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. आशिम कुमार डे, बरजालेंगा स्थित पायनियर संघ के अध्यक्ष ध्रुव भट्टाचार्य और अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, क्लब के पदाधिकारियों ने बाराजालेंगर पायनियर एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों और रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को उपहार देकर स्वागत किया।

स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों का वजन, बीपी और ईसीजी स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नेताजी छात्र युवा संगठन के महासचिव दिलू दास द्वारा किया गया। कोलकाता पीयरलेस अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर अनिरबन देव, बाराजालेंगर पायनियर एसोसिएशन के सचिव राहुल डे, बी सदस्य फाल गुप्ता, द्वीप सूत्रधार, मिठू गुप्ता और अन्य ने स्वास्थ्य शिविर के प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post