शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ.छोटू राम पीजी कॉलेज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित वजन 2047 विकसित भारत एवं समर्थ उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कृषि सुधार एवं संवाद कार्यक्रम में विजन 2047 डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई, जिसमें कृषि उत्पादन को दोगुना करने, कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, जल संरक्षण, जैविक खेती, मूल्य संवर्धन एवं किसान-उद्यमिता को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सभी अतिथियों एवं विशेषज्ञों ने कृषि सुधारों की आवश्यकता पर बल देते हुए छात्रों तथा किसानों को इस दिशा में सक्रिय योगदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में संवाद सत्र के दौरान प्रतिभागियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। इसी क्रम में एक विशेष फत् कोड भी साझा किया गया, जिस पर आमजन अपनी राय एवं सुझाव ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे। सभी अधिकारियों, किसानों एवं विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि विजन 2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कृषि सुधारों एवं नई तकनीक के प्रयोग को जमीनी स्तर पर उतारा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबुद्धजन समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी चैब सिंह वर्मा ने की। इस अवसर पर समिति के सदस्य सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी रंजन द्विवेदी, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. हंसराज सिंह, स्लेकचंद, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, उपनिदेशक कृषि प्रसार प्रमोद कुमार सिरोही तथा कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित जनपद के प्रगतिशील किसान, कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएँ, प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मण्डलायुक्त अटल कुमार राय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेजबानी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केपी सिंह ने की। धन्यवाद ज्ञापन जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने किया।

