शि.वा.ब्यूरो, छुटमलपुर। सहारनपुर जनपद के थाना फतेहपुर में थाना अध्यक्ष सचिन पुनिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पटाका मार व साइलेंसर हटाकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए बाइक सीज की हैं। ये अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, जिससे पटाका मार व साइलेंसर हटाकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चे स्कूल से आ-जा रहे थे, तभी थाना अध्यक्ष सचिन पुनिया को जानकारी मिली कि भारी आवागमन के बीच पटाका मार बुलट व साइलेंसर हटी मोटरसाइकिल सवारो ने छुटमलपुर फतेहपुर में खूब आतंक मचा रखा है। फिर क्या था सचिन पुनिया तुरंत एक्शन मोड़ में नजर आ गये और टीम गठित करके कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे भी दुपहिया वाहनों को थाने ले और सभी को सीज कर दिया गया। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही से जहां आमजन ने राहत की सास ली है, वहीं हुड़दंग मचाने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।
