शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं बेला मेपल्स अकादमी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने देशभक्ति गीतों, नृत्यों और भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक समिति विपिन सिंघल और सोनम सिंघल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेपल्स अकादमी परिवार ने इस अवसर पर देश के प्रति अपनी एकता और समर्पण को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों पर गर्व है और हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व गैर शैक्षणिक स्टाफ व छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद रहे।
