एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीबीए षष्टम् सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले मेधावियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप मित्तल एवं बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

संस्था के मीडिया प्रभारी डाॅ0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बीबीए षष्टम सेमेस्टर में सोनल जैन ने 84.14 प्रतिशत अंक प्राप्त करके पहला,  अभिनव मिश्रा ने 80.57 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरा व सिमरन त्यागी ने 80.14 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन तीनों मेधावी छात्रों को कॉलेज प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ. संदीप मित्तल ने कहा कि सफलता केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने से नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मेहनत, ईमानदारी और निरंतर प्रयास से मिलती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपनी षिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित न रखें, बल्कि उसे जीवन के हर क्षेत्र में लागू करें। बीबीए विभागाध्यक्ष राजीव पाल सिंह ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव, नेतष्त्व क्षमता और संचार कौशल भी आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक दीपक गर्ग ने किया। इस अवसर पर दीपक गर्ग, मौ0 अंजर, प्राची, सोनीका, पुर्वी, संजय शर्मा, शशांक भारद्वाज, अनुज गोयल, राहुल शर्मा ,रोहन त्यागी, प्रशांत गुप्ता, विनीता चैधरी, अमित, सतीश, लवी वर्मा और पवन बलियान आदि मुख्य रूप से  मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post