व्यापार मण्डल के 44वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के व्यापारियों ने दिखायी एकजुटता

गौरव सिंघल, सहारनपुर। देश में वर्ष 1981 से व्यापारी एकता एवं व्यापारी हितों के लिए व संस्थापक पं.श्याम बिहारी मिश्रा के बताये मार्ग पर चलते हुए शीर्ष संगठन भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल का गत दिवस नई दिल्ली के आकाशवाणी आडीटोरियम में 44 वां राष्ट्रीय सम्मेलन व राष्ट्रीय व्यापारी दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी देते हुए आज नई दिल्ली से अपने साथियों सहित लौटे भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि इस सम्मेलन में देशभर के 28 प्रांतों से आये लगभग दो हजार व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता व संचालन वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री मुकुन्द मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम में केन्द्रीय अर्जुनराम मेघवाल व हर्ष मल्होत्रा तथा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुशील सिंघी, सांसद रमेश अवस्थी, विजय बघेल व साधना सिंह समेत देश भर के सभी राज्यों के वरिष्ठ व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

सम्मेलन में प्रमुख रूप से ऑन लाइन कारोबार के कारण छोटे व्यापारियों को हो रहे नुकसान को बचाने के लिए रेगूलेटिंग एक्ट लाने की मांग की गयी। साथ ही विभिन्न जीएसटी दर स्लैब को कम करने तथा इसके सरलीकरण की मांग के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों में मंडी कर दरों में एकरूपता लाने की मांग की गयी। साथ ही सभी खाद्य उत्पादों को उनके वजन से पैकजिंग को भिन्न किये बिना शून्य किये जाने की मांग की गयी तथा अनाज, दालें, और तिलहन की सफाई, ग्रेडिंग व छंटाई की मशीनें, एलइडी लैम्प, हार्डवेयर, स्टैनलेश स्टील, साइकिल, आटा चक्की, इसके पत्थर व पुर्जे, खाद्य तेज, बेकरी उत्पाद, सोलर, घी, अचार, हस्तशिल्प और 1000 रूपये प्रतिदिन तक सभी पर 5 प्रतिशत कर रखे जाने की मांग की गयी। 

सम्मेलन में व्यापारी प्रतिनिधियों ने मांग की कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा रेवडियों पर भी रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह कर दाताओं पर अनावश्यक बोझ डालती है। सम्मेलन में आये केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे व्यापारियों की सभी मांगों को केंद्रीय वित्त मंत्री, जीएसटी काउन्सिल व सम्बन्धित विभागों के मंत्रियों के समक्ष रखेंगे। क्योंकि व्यापारी वर्ग देश के विकास की रीढ़ है और विभिन्न करों के रूप में 70 प्रतिशत से भी अधिक कर व्यापारी वर्ग संग्रह करके केन्द्र व राज्य सरकारों को देता है। सभी अतिथियों को भामाशाह पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मेलन में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सहारनपुर शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिड्ढा,रमेश डावर, दीपक राज सिंघल, कपिल डावर, अभिषेक भाटिया, संदीप सिंघल, मनमोहन सिंह चावला, चौ.राजपाल सिंह, वरयाम खान, अनुज गर्ग, अश्वनी मित्तल, दीपक कुमार, सुरेन्द्र बत्रा, मनमोहन सिंह चावला, रामकुमार, शंटी चावला, फखरूद्दीन अली, अमित गर्ग, नवीन गुप्ता, प्रथम शिवा,भीम बहादुर थापा, प्रशांत डावर आदि बडी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए।     

Post a Comment

Previous Post Next Post