सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 381 करोड़ की 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनमंच में आयोजित समारोह में 381 करोड़ की 15 विकास योजनाओं के लोकार्पण और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश का समग्र विकास भारत की गौरवशाली विरासत का संरक्षण और गरीब कल्याण योजनाएं हमारी सरकार की उच्च प्राथमिकताएं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊर्जावान और वैश्विक नेतृत्व की भरपूर सराहना की वही अपनी सरकार की एक-एक योजनाओं को भी लोगों के बीच रखा, वहीं उन्होंने पूर्व की सरकारों को जातिवादी, परिवारवादी और समाज एवं देश विरोधी करार दिया। उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट के फैसले में रिहा किये गये सभी आरोपियों का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार राष्ट्रभक्तों के प्रति क्रूर थी और कांग्रेस और विपक्षी दल राष्ट्रवादी कार्यों के प्रति तल्ख और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों और उसमें शामिल तत्वों के प्रति नरम रहते हैं। वे भारत की प्राचीन और संस्कृति में भरोसा नहीं करते और वे यह भी मानते हैं कि राम और कृष्ण इस धरती पर हुए हैं। उन्हें इन सबका उल्लेख करने का भी अधिकार नहीं है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सहारनपुर की विश्व प्रसिद्ध उत्कृष्ट काष्ठ कला की दो मूर्तियां भगवान शिव की आकर्षक और भाव प्राण मूर्ति मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने और भगवान श्री गणेश की मूर्ति जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने भेंट की। इसके लिए उन्होंने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर की काष्ठकला विश्व में भारत का गौरव बढ़ा रही है और पूरे एनसीआर में यहां के फर्नीचर की भी सबसे ज्यादा मांग है। हमारी सरकार यहां के कुशल कारीगरों व व्यवसायियों का भरपूर सम्मान ओर सहयोग करने को संकल्पबद्ध है। उन्होंने जिलाधिकारी मनीष बंसल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सहारनपुर का तेजी से और व्यापक विकास हुआ है। 
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उन्होंने आज सर्किट हाऊस में मण्डल की विकास योजनाओं पर तेजी लाने और गरीब कल्याण योजनाओं पर ध्यान देने एवं शुक्र तीर्थ स्थल एवं मां शाकुंभरी देवी क्षेत्र की निर्माणाधीन योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास का माडल पिछडने न पाए। उन्होंने कहा कि पहले विकास के लिए लखनऊ जाना होता था, अब सरकार उनके द्वार जा रही है। बिना बाधा के शांकुभरी
देवी में श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने गोगा म्हाड़ी पर आज स्वयं द्वारा लोकार्पित किए गए अमृत सरोवर और गोगा म्हाडी के दर्शन को अपने लिए बहुत गौरवशाली बताया। उन्होंने कहा कि गोगावीर महाराज ने 900 वर्ष पूर्व विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के सभी तीर्थनगरों काशी, अयोध्या, मथुरा, हस्तिनापुर आदि पर श्रद्धालुओं के लिए हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी है और
श्रद्धालुओं के लिए गलियारों को और चौड़ा कर रही है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में तीन स्पोर्ट्स कालिज थे। अब हर मण्डल स्तर पर स्पोर्ट्स कालिज बनेंगे। जहां पर ऊर्जावान और युवा प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति बढायेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ में 90 एकड़ भूमि पर स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय बन रहा है। उन्होंने कहा कि शांकुभरी विश्वविद्यालय शुरू हो गया है और वहां के छात्रों के सर्टीफिकेट पर शांकुभरी का चिन्ह बना होगा जो हमारी विरासत को और पुख्ता करेगा। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर सभी महिलाओं को राजकीय बसों में निःशुल्क यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसी दिन के नाम से
मशहूर काकोरी काण्ड के शहीदों को भी नमन किया। उन्होंने प्रदेश वासियों का आह्वान किया कि वे 13,14 व 15 अगस्त को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरायें। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गहरे शर्म और शोक की बात है कि 14 अगस्त 1947 को भारत का विभाजन हुआ था। इस पीड़ा को देशवासी कभी नहीं भूला पायेंगे। उन्होंने रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े कुंभ आयोजन में रिकार्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा स्नान किया था, लेकिन विपक्षी दलों को यह भी रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश की जनता का सहयोग और समर्थन मांगा और कहा कि उनकी सरकार आपकी ताकत पर ही आपके सर्वांगीण कल्याण में तल्लीन है और तेजी से अग्रसर है।
मंच पर मण्डल के चारों मंत्री रालोद के अनिल कुमार और भाजपा के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, सहारनपुर के राज्यमंत्री जसवंत सैनी और बृजेश सिंह, कमिश्नर अटल कुमार राय, डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल,एसएसपी आशीष तिवारी, नगरायुक्त शीपू गिरि, मेयर अजय कुमार, सविप्रा उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय एवं विधायकगण और जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में जलभराव होने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरसावा हवाई अड्डे सीधे सर्किट हाऊस पहुंचे। हवाई अड्डे पर अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने इनकी अगुवानी की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post