ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने शिव चोक पर शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश में ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा सोमेंद्र तोमर एवं ज्य मंत्री  व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालु शिवभक्तों का जिले की ह्रदय स्थली शिव चोक पर भव्य स्वागत किय। जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया, जिससे पूरा वातावरण बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।

इससे पूर्व सोमेंद्र तोमर ने कावड़ शिविर सब्जी मंडी, जानसठ तिराहा खतौली, नगर पालिका गंग नहर,  उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ कावड़ शिविर कंपनी बाग, शिव भक्त शिविर सेवा संघ कंपनी बाग, नगर पालिका मु0 नगर  कंट्रोल रूम, शिव चौक तुलसी पार्क,राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन कावड़ शिविर,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार  कावड़ शिविर नया घास मंडी अंसारी रोड आदि में लगे शिवरो का उद्घाटन किया तथा शिवरों के माध्यम से कावड़ यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं आदि को देखा। इस दौरान उन्होंने कावड़ यात्रियों को प्रसाद भी वितरण किया। सोमेंद्र तोमर एवं कपिल देव अग्रवाल ने कावड़ मार्गाे का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, चिकित्सा व विश्राम की व्यवस्था  को परखा।

जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर एवं स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पवित्र कांवड़ यात्रा में शामिल हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालु शिवभक्तों का जिले की ह्रदय स्थली शिव चोक पर भव्य स्वागत किय। सोमेंद्र तोमर एवं कपिल देव अग्रवाल ने पांच दिवसीय 13वां निशुल्क चिकित्सा एवं भोजन काबड़ सेवा शिविर फीता काटकर शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सनातन परंपरा की अद्भुत पहचान है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सेवा, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सेवा हेतु निःशुल्क भोजन, प्राथमिक उपचार, चिकित्सा सुविधा एवं विश्राम स्थल से युक्त सेवा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता, यातायात नियंत्रण, जलापूर्ति एवं मेडिकल रिस्पॉन्स टीम जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है, जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो रही है । कोई भी असामाजिक तत्व इस पावन यात्रा में विघ्न न डाल सके, इसके लिए पुलिस शासन पूरी तरह सतर्क है। हर श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी नैतिक और प्रशासनिक दोनों ही जिम्मेदारी है।
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कावड़ यात्रा उत्तराखंड के बाद सर्व प्रथम हमारे जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजरती है, यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे जनपद से शिव भक्त कावड़ यात्रियों को कोई किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो पुलिस प्रशासन एवं प्रशासन तथा विभिन्न  संस्थाओं द्वारा  कावड़ यात्रियों को पूरी तरह से सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा की कावड़ यात्रियों को शिवरो के माध्यम से एवं स्वास्थ्य सेवाएं उनको सेवाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल,  भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, नगर पालिका चेयरमैन मिनाक्षी स्वरुप, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठोर, उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा, ईओ नगर पालिका प्रज्ञा सिंह एवं  बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासन व नगर निकाय के अधिकारी, स्वयं सेवी संगठन एवं शिवभक्त उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post