गौरव सिंघल, देवबंद। नगर मेन बाजार स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी के तत्वावधान में प्राचीनतम, ऐतिहासिक एवं परम्परागत श्री कृष्ण रथ-यात्रा महोत्सव इस वर्ष भी पूर्ण धार्मिक आस्थाओं के साथ धूम-धाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का प्रारम्भ रक्षाबंधन पर्व 9 अगस्त को मंदिर शिखरों पर धर्मध्वज स्थापना के साथ प्रारम्भ हो जाएगा और प्रभु की विशाल शोभायात्रा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन भाद्रपद कृष्णपक्ष दशमी दिनांक 18 अगस्त 2025 दिन सोमवार को निकाली जाएगी।
मंदिर कमेटी श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के मुख्य पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य रूप से ठाकुरद्वारा मंदिर के ठाकुरजी महाराजा धीराज भगवान श्री कृष्ण संग श्री राधा रानी प्रतिमूर्ति रूप मे स्वर्णिम रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हुए हजारों श्रद्धालुओं को अपने दर्शनों से अभिभूत करते हुए श्री राधा वल्लभ मंदिर मे जाकर श्रीहित हरिवंश महाप्रभु द्वारा पराकट्य भगवान नवरंगी लाल जी से मिलन होगा। मिलन की यह परम्परा सदियों पुरानी बनी हुई है। तदुपरांत शोभायात्रा देवीकुण्ड मैदान पर पहुंचेगी जहां कंस दहन के उपरांत शोभायात्रा वापिस निर्धारित मार्ग से होते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पर सम्पन्न होगी। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष भी स्थानीय एवं बाहर के प्रसिद्ध बैण्ड बाजे, मनोरम झांकिया, कीर्तन मंडलियां, अखाडें आदि पूर्ण धार्मिक आस्थाओं के साथ शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण होंगे।
उन्होंने बताया कि मौहल्ला छिम्पीवाड़ा स्थित श्री कृष्ण रथशाला पर शोभायात्रा वाले दिन प्रातःकाल प्रभु के स्वर्णिम रथ एवं लड्डू गोपाल जी के रथ का पूजन पूर्ण धार्मिक विधि-विधान पूर्वक होता है, जिसके मुख्य यजमान मंत्री बृजेश सिंह होंगे। जबकि शोभायात्रा का प्रारम्भ मेन बाजार स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से सायं 4 बजे आरती एवं रथों पर प्रभु के विराजमान होने के उपरान्त होगा जिसका शुभारम्भ-उद्घाटन देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग द्वारा किया जाएगा। मंदिर कमेटी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि प्रभु के स्वर्णिम रथ एवं लड्डू गोपाल जी के प्रसाद रथ पर सारथी बनने, चंवर डुलाने, प्रसाद वितरण आदि की समस्त बोलियां शोभायात्रा की पूर्व संध्या रविवार दिनांक 17 अगस्त को सायंकाल ठाकुरद्वारा मंदिर में ठाकुरजी के समक्ष सम्पन्न होगी।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष-विनोद प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष-अशोक कुमार गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक-राजीव गुप्ता, सहसंयोजक-ऋषिपाल कश्यप, उपाध्यक्ष-ब्रह्म सिंह पुण्डीर, उपमंत्री सुशील गुप्ता, आडिटर मुकेश गर्ग एवं सदस्यगण राधेश्याम गर्ग, श्रवण कुमार सिंघल, डा0 संजय शर्मा, पवन पाल, अभिनव गोयल, अजय गर्ग बिट्टा, पुनीत बंसल आदि उपस्थित रहे।
