शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सरकार ने जिले में जन औषधि केन्द्र की तर्ज पर पशु औषधि केन्द्र खोलने की योजना का हरी झंडी दे दी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने अधिनस्थ विभागीय अफसरों को लिखे पत्र में योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एक पशु औषधि केन्द्र खोलने की योजना है। उन्होंने बताया है कि उक्त पशु औषधि केन्द्र खोलने के लिए किसान सेवा केन्द्र व सहकारी समितियां भी आवेदन कर सकती हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पशु औषधि केन्द्र खोलने के लिए विभागीय वेबसाइट http://pashuaushadhi.dahd.gou.in पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त के लिए पांच हजार रूपये का शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि पशु औषधि केन्द्र खोलने के लिए 120 वर्गफुट की जगह होनी जरूरी है, इसके प्रमाण सहित सम्बन्धित फार्मासिस्ट का पूरा विवरण भी देना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त के लिए ड्रग्स सेल लाइसेंस भी जरूरी किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त पशु औषधि केन्द्र भारत सरकार के पशुधन स्वास्थ्य नियंत्रण कार्यक्रम (LHDCP) के तहत संचालित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन पशु औषधि केन्द्रों पर सभी आवश्यक दवायें उपलब्ध होंगी, जिनकी सूची को पशुपालन विभाग के चिकित्सक समय-समय पर अपडेट करते रहेगें। उन्होंने बताया कि पशु औषधि केन्द्र के सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
