सांसद चंदन चौहान ने लोकसभा में उठाया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच बनाए जाने का मुद्दा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के एक बड़े नेता युवा सांसद चंदन चौहान ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की पीठ की स्थापना किए जाने का प्रबल हिमायती है। चंदन चौहान ने आज लोकसभा में लोक महत्व के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय कानून मंत्री और भारत सरकार से मांग की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ से आठ सौ किलोमीटर की दूरी पर है और 1981 से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता इस मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन को 44 वर्ष होने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में अधिवक्ताओं ने इस मांग को लेकर सांसदों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत पिता पूर्व सांसद संजय चौहान एडवोकेट और उनके दादा दिवगंत पहले उप मुख्यमंत्री रहे चौधरी नारायण सिंह भी इस मांग को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। चंदन चौहान ने केंद्र सरकार से पुरजोर मांग की कि वह लोकहित जनहित की इस मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post