मार्ग निर्माण को लेकर व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नेअधिकारियों को आड़े हाथ लिया, कार्यवाही के निर्देश

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड से श्रीराम कॉलेज को जाने वाले मार्ग के लंबे समय से लंबित सड़क निर्माण कार्य को लेकर आज उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उधमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा वरिष्ठ नेता गौरव स्वरुप के साथ गांधीनगर स्थित अपने आवास पर संबंधित विभागों के अधिकारियों जल निगम के अधिशासी अभियंता, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, सहायक अभियंता  कनिष्ठ अभियंता  के साथ वार्ता कर सख्त निर्देश दिए।

बैठक से पूर्व कपिल देव अग्रवाल ने स्वयं स्थल पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेलवे फाटक के पास खुदी हुई सड़क, जलभराव व आवागमन में आ रही कठिनाइयों को लेकर उन्होंने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की तथा CGM रेलवे सहित उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फाटक से संबंधित सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, जिससे सड़क निर्माण में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान मंत्री ने जल निगम और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें आड़े हाथों लेते हुए निर्देशित किया कि पहले जलनिकासी की स्थायी, वैज्ञानिक एवं प्रभावी योजना तैयार की जाए और उसके बाद सड़क निर्माण कार्य को तेज गति से प्रारंभ किया जाए ताकि भविष्य में सड़क पुनः खराब न हो। उन्होंने कहा कि यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी बदहाली के कारण क्षेत्रवासियों को लंबे समय से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कपिल देव अग्रवाल ने इस पूरे विषय को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को भी दूरभाष पर निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य को अविलंब प्रारंभ कराया जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर ढिलाई, लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन-रेखा के समान है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जलनिकासी से लेकर सड़क निर्माण तक समस्त कार्य गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरे किए जाएं ताकि आम नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। अधिकारियों ने मंत्री कपिल देव को आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ कराया जाएगा तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर इसे पूरा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post