फरार दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने आशा हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या के बाद से फरार चल रहे दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि आशा ने उसकी पत्नी के बारे में अपशब्द कहे थे, जिससे तैस में आकर उससे यह अपराध हुआ। घटना में शामिल आरोपी का जीजा पुलिस पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश जारी है।पुलिस लाइन में एसपी देहात सागर जैन ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 30 नवंबर 2025 को सर्वेश निवासी नल्हेड़ा गुर्जर की पत्नी आशा देवी पर पंकज व उसके साथियों ने पेट में कैंची घोंपते हुए जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल आशा देवी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

इस मामले में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज हत्यारोपी पंकज, सतीश निवासी नल्हेड़ा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पंकज का जीजा अभी पुलिस पकड़ से दूर है। कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक कैंची बरामद हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post