विश्व एड्स दिवस पर एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड वोकेशनल स्टडीज में विश्व एड्स दिवस को समर्पित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों तथा संकाय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। इस वर्ष के विश्व एड्स दिवस की थीम एड्स की प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना और उस पर काबू पाना के अनुरूप कॉलेज ने समुदाय-आधारित जागरूकता, रोकथाम और सुरक्षित व्यवहार को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डॉ. अरविन्द कुमार ने कहा कि विश्व एड्स दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने का एक वैश्विक मंच है। उन्होंने छात्रों को बताया कि एचआईवी संक्रमण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाना समय की प्रमुख आवश्यकता है।

एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के विभिन्न मार्गों और उपचार में उपयोग होने वाली आधुनिक एंटी-रेट्रोवायरल थैरेपी पर एक शैक्षणिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विशेषज्ञ वक्ताओं ने छात्रों को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ यह समझाया कि एचआईवी एक घातक संक्रमण नहीं, बल्कि उचित उपचार, जागरूकता और अनुशासित जीवनशैली से नियंत्रित की जा सकने वाली स्थिति है। वक्ताओं ने बताया कि एचआईवी सामान्य संपर्क, हाथ मिलाने, भोजन साझा करने या साथ रहने से नहीं फैलता, जिससे समाज में फैल रही गलत धारणाओं को दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर आयोजित विशेष काउंसलिंग सत्र में विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर एचआईवी परीक्षण, सुरक्षित यौन व्यवहार, नशे से दूरी और सुई-ब्लेड का सही उपयोग संक्रमण को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति को समय पर और नियमित उपलब्ध होने पर वह सामान्य जीवन जी सकता है, पढ़ सकता है, नौकरी कर सकता है और सामाजिक जीवन में सक्रिय रह सकता है।

कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों को शपथ दिलाई कि वे समाज में एड्स से जुड़े मिथकों को समाप्त करने, वैज्ञानिक तथ्यों का प्रसार करने और संक्रमित व्यक्तियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में डा0 वैशाली, डा0 भुवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 निशा सिंह, डाॅ0 पोपिन कुमार, डाॅ0 पायल दीपक, डाॅ0 हुमा सैफी, प्रवीन कुमार, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, रवि कुमार, प्रभा, दीपिका, कुलदीप सैनी, मौ0 जुबैर, मिनाता, पीयूश कुमार सिंघल, महिमा, समी जैदी, सलमान, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, सुबोध कुमार, विनय कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, अक्षय वर्मा, एलिश, स्मृति माथुर, शुभम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post