विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया

शि.वा.ब्यूरो,मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद, मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 सितम्बर से 06 नवम्बर तक प्राप्त स्वीकृत दावों के आधार विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र नागरिक (स्नातक/ शिक्षक), जिनके नाम आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में पजींकृत नहीं हो पाए है, वह विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में अपना नाम पंजीकृत कराने हेतु 16 दिसम्बर तक फार्म-18 (स्नातक) एवं फार्म-19 (शिक्षक) में आवेदन अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर तैनात पदनानित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को वांछित अभिलेखों सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त पदनामित अधिकारयो द्वारा अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर दिनांक 02 से 16 दिसम्बर तक कार्यालय समय के अनुसार उपस्थित रहकर पंजीकरण के सम्बन्ध में समुचित फार्म में दावे प्राप्त किये जाएगें ।

उन्होंने अपील की है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण हेतु आलेख्य प्रकाशन अवधि 02 से 16 दिसम्बर के दौरान सभी समुचित फार्म में आपत्ति वांछित साक्ष्यों सहित अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदनामित एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी को उपलब्ध करा दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post