गौरव सिंघल, सहारनपुर। पार्क हॉस्पिटल पानीपत से सभी प्रकार के रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में आ रही है जो कि 10 दिसम्बर 2025 को 10 बजे से सांय 04 बजे तक उपस्थित रहेंगें। टीम में MD व MS चिकित्सक भी होंगें। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं एवं उनके आश्रितों का आवाहन किया कि वे जो भी चिकित्सक टीम को दिखाना चाहते है वो 10 दिसम्बर 2025 को 10 बजे से सायं 4 बजे के तक दिखा सकते है। ये टीम मरीजों के रोगों की जांच भी करेगी। उन्होंने संबंधितों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस सुविधा का लाभ लें। जनपद के सभी नागरिक भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में चिकित्सकों की टीम 10 दिसंबर को
byHavlesh Kumar Patel
-
0