शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद न्यायाधीश द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय दिये गये निर्देशों के क्रम में संस्था प्रभारी राजकीय संप्रेषण गृह (किशोर )ने बताया कि संस्था में आवासित किशोरों हेतु विभागीय भवन में जगह प्रर्याप्त नहीं है। अतएव राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के संचालन हेतु किराये पर एक भवन की आवश्यकता है, जिसमें लगभग 30 कमरें, एक बडा हॉल, खेल का मैदान, सुरक्षा, प्रर्याप्त संख्या में टॉयलेट-बाथरूम, रसोईघर इत्यादि हो। यदि कोई भवन स्वामी उपरोक्तानुसार मानको के अनुरूप भवन किराये हेतु सरकारी दर पर देने हेतु इच्छुक है, तो विज्ञप्ति प्रकाशित होने के 15 दिवस के अंदर नियमानुसार प्रस्ताव जिला प्रोबेशन अधिकारी, कलेक्ट्रेट में उपलब्ध करायें।
आवश्यकता है राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) के संचालन हेतु किराये पर एक भवन की
byHavlesh Kumar Patel
-
0