शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज मे जैन कन्या इंटर कॉलेज, शामली के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कॉलेज के विभिन्न विभागों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय तथा कैंपस का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान शरद कौशिक ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य की शिक्षा एवं करियर विकल्पों के बारे में उपयोगी जानकारी दी।
इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज से शिक्षक लवी जैन, पूजा मित्तल, इंदु शर्मा, रूपल जैन, सलोनी उपस्थित रहे। श्री राम कॉलेज की ओर से उप प्राचार्य डॉ0. सौरभ मित्तल व डीन एडमिशन अजय चौहान ने विद्यार्थियों को कॉलेज की गतिविधियों से परिचित कराया।