चोकर व्यापारी से हुई सात लाख की लूट, शीघ्र खुलासे की मांग

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दो नकाबपोश सहित तीन बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट नगर में चोकर व्यापारी संजीव कुमार मेंहदी के गोदाम से हथियारों के बल पर सात लाख रूपए की लूट कर ली थी। व्यापारी नेताओं ने आज एसएसपी आशीष तिवारी से मिलकर घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। यह इलाका थाना जनकपुरी क्षेत्र में आता है। थाना जनकपुरी प्रभारी निरीक्षक परविंदर पाल ने  बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज को खंगाला है। उसमें तीनों बदमाशों के फोटो अस्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने बीती रात पीड़ित व्यापारी संजीव मेंहदी को कुछ बदमाशों के फोटो दिखाए हैं। कई पुलिस टीमों को वारदात के खुलासे में लगाया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post