किसान दिवस में किसानों ने बताई समस्या,अधिकारियों ने दिया निस्तारण का आश्वासन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 21वीं किस्त के हस्तानान्तरण का सजीव प्रसारण भी देखा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन गया।  भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) के प्रदेश प्रभारी शिव कुमार ने मल्हीपुर सोसायटी पर डीएपी व यूरिया उपलब्ध न होने पर आ रही गेहूँ बुवाई समस्या एवं बजाज शुगर मिल द्वारा विगत वर्ष के गन्ना भुगतान, शुगर मिल के क्रय केन्द्रों पर गन्ना घटतौली करायी जा रही के विषय में अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर त्यागी ने अवगत कराया कि ग्राम बसेडा सहकारी समिति पर डीएपी व यूरिया न होने के कारण प्राईवेट से अधिक पैसा लिया जा रहा है, जिससे किसान ठगा जा रहा है। 

किसानों द्वारा गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना मिल में डालने के 14 दिन बाद गन्ना भुगतान प्राविधान है परन्तु मिल द्वारा कई माह के बाद भी गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जनपद में किसानों की समस्याओं के उठाते हुये उन्होंने बताया कि गन्ना मिल के कर्मचारी के द्वारा किसाने की पर्ची पर किसान की सहमति के बिना खाद एवं दवा अपनी मर्जी से ले ली गयी है। मदन सिंह ग्राम महेशपुर द्वारा अवगत कराया गया कि सोसायटी बड़गांव अतिरिक्त चार्ज होने के कारण अधिकाधिक समय में बन्द रहती है, जिसको समय से खुलवाने की मांग की गयी। मदन सिंह ने कहा कि ग्राम के नाला सफाई एवं खुदाई नहीं हो पायी जिस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ रहा। कृषक  धन्जय प्रधान ग्राम लडवा नहर की समय से खुदाई एवं सफाई की शिकायत की। संजय सैनी निवासी ग्राम मुबारकपुर सरकारी योजनाओं हेतु बैंको के द्वारा लोन न करना। श्रीमति कुन्ता देवी के द्वारा बताया गया कि ग्राम पटना उर्फ नयाबांस में नाले पर अतिक्रमण हटवाने की मांग की जिससे जल निकास की समस्या का निराकरण हो सकें। राजीव निवासी खुर्रमपुर द्वारा नलकूप संख्या-119 लम्बे से खराब होने के कारण सिंचाई में आ रही समस्या समस्या से अवगत कराया। किसान दिवस में उपस्थित सम्बन्धित सभी अधिकारियों के द्वारा शिकायतों को नोट कर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। 

उप कृषि निदेशक सन्दीप पाल द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि जनपद के सभी बीज गोदामों पर निःशुल्क मसूर एवं चना मिनिकिट उपलब्ध है। फार्मर रजिस्ट्री करवाने अनुरोध किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 21वीं किस्त के हस्तानान्तरण के लाईव प्रसारण को कृषकों को दिखाया गया, जनपद में 266774 किसानों 21वीं किस्त का लाभ मिलेगा।  किसान दिवस में उप कृषि निदेशक संदीप पाल, जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार, सहायक निदेशक, मत्स्य आरके श्रीवास्तव, वैज्ञानिक केवीके डा0 रविन्द्र तोमर, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार,खण्ड विकास अधिकारी नीरू मलिक, अधिशासी अभियन्ता नलकूप एके रमन, चन्द्र मोहन प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0एमपी सिंह, यू.पी. डॉस्प डा0 कर्मवीर सिंह यादव,डीडीएम नाबार्ड शादबिन अफरूज  एआर कॉपरेटिव  रविशंकर, जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं लगभग 60 कृषकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post