गौरव सिंघल, छुटमलपुर। शिवालिक पहाड़ियों के जंगलों में तेंदुओं की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए दहशत का कारण बनी हुई है। बेहट थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में एक ग्रामीण राजेंद्र सिंह पशुओं का चारा लेने के लिए ट्रैक्टर से गए थे। आम और लीची के बाग में अचानक झाड़ियों से दो तेंदुए और उनके दो शावक उसकी ओर झपटे। बड़ी मुश्किल से वह अपनी जान बचाकर भागा लेकिन इसी बीच घबराहट में बेकाबू होकर ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी। लोगों में घटना को लेकर दहशत है। वन अधिकारी तेंदुओं की तलाश में जुटे हैं।
