कच्चे मकान की छत भरभराकर गिरी, परिवार के कई लोग हुए घायल

गौरव सिंघल, देवबंद। बारिश के चलते कुरलकी गांव निवासी मुकुट के कच्चे मकान की छत रात में भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबने से मुकुट के परिवार के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित मुकुट ने बताया कि हादसा रात करीब डेढ़ बजे के करीब हुआ। वह अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में सोया हुआ था। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते गलन होने से छत भरभराकर ढह गई। मलबे में दबने से मुकुट, उसकी पत्नी संगीता, बेटा विशेष, गगन और बेटी स्वाति घायल हो गए। साथ ही घरेलू सामान भी खराब हो गया। छत गिरने की आवाज और बच्चों के रोने चिल्लाने का शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे और मलबे में दबे घायलों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम प्रधान राजवीर ने बताया कि मुकुट समेत सात लोगों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बनवाने के लिए कुछ माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था। जैसे ही सरकार से पैसा आएगा इनके मकान बनवा दिए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post