गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगर स्थित राकेश केमिकल फैक्टरी प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करते पाई गई। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. योगेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह फैक्टरी पानी को बिना साफ किए बहा रही है और वायु प्रदूषण भी फैला रही है।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के लिए कमेटी का गठन किया था। जांच में पाया गया कि यह फैक्टरी जल और वायु दोनों को प्रदूषित कर रही है जो कि गंभीर लापरवाही है। फैक्टरी के प्रबंधकों और संचालकों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि वह प्रदूषण मानकों का कड़ाई से पालन करें लेकिन निर्देशों का पालन नहीं किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फैक्टरी के संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
